मारपीट,जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज में 4 गिरफ्तार,2 की तलाश जारी

पिथौरागढ़। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के 4 आरोपियों को थाना नाचनी पुलिस ने…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

पिथौरागढ़। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के 4 आरोपियों को थाना नाचनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में 2 की तलाश अभी जारी है।


बीती 14 जनवरी को सूरज कुमार पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम धामी फल्याटी ने थाने में 6 लोगों के खिलाफ़ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत की गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 34, 147, 323, 504, 506 व 3 (1) तथा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।


थानाध्यक्ष नाचनी हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की जिसके बाद आरोपी रविन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट पुत्र पिताम्बर दत्त निवासी ग्राम चलियागाँव थाना थल पिथौरागढ, मनोज महर पुत्र नारायण सिंह निवासी बल्याउ राजस्व क्षेत्र आमथल तहसील थल, कवीन्द्र सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी बल्याउ राजस्व क्षेत्र आमथल तहसील थल, विरेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी बल्याउ आमथल को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद बन्दीगृह जेल भेजा गया।


पुलिस के अनुसार शेष 2 आरोपियों की तलाश जारी है। इनमें रवि भट्ट पुत्र पिताम्बर भट्ट निवासी बल्याउ के विरुद्ध पूर्व में थाना थल व कोतवाली पिथौरागढ में कई मुकदमे पंजीकृत हैं, जबकि मनोज सिंह महर पुत्र नारायण सिंह निवासी बल्याउ आमथल को पूर्व में कोतवाली पिथौरागढ से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। जो अभी जमानत पर है।