Corona update : उत्तराखण्ड में आज मिले 3727 नए कोरोना संक्रमित, 5 लोगों ने तोड़ा दम

देहरादून। 23 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी हैं। आज उत्तराखंड में 3727 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 5 मरीजों की मृत्यु…

Things are getting worse in India, big corona blast in last 24 hours

देहरादून। 23 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी हैं। आज उत्तराखंड में 3727 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 5 मरीजों की मृत्यु हुई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 31,310 एक्टिव मामले है। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.71 प्रतिशत से अधिक है। उत्तराखंड हैल्थ बुलेटिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400401 पहुंच गया हैं।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। देहरादून में 1264, हरिद्वार में 826, पौड़ी में 220, उतरकाशी में 78, टिहरी में 99, बागेश्वर में 101, नैनीताल में 200, अल्मोड़ा में 25 ,पिथौरागढ़ में 157, उधमसिंह नगर में 252, रुद्रप्रयाग में 259, चंपावत में 87, चमोली में 159 नए केस सामने आए।