IGNOU- इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह आयोजित

दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह आज 26 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय नई…

logo

दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह आज 26 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित किया गया, साथ ही क्षेत्रीय केंद्र देहरादून सहित इग्नू के 32 चयनित क्षेत्रीय केंद्रों पर समानांतर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्यालय में मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान थे। देहरादून में दीक्षांत समारोह में, प्रो (डॉ) हेम चंद्र, कुलपति, एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून विशिष्ट अतिथि थे। देहरादून में दीक्षांत समारोह का स्थान एमपी हॉल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन, रायपुर रोड, देहरादून था।

बताया गया कि 35वें दीक्षांत समारोह में कुल 2.91 लाख छात्र अखिल भारतीय स्तर पर डिग्री प्राप्त करने के पात्र बने। इस दीक्षांत समारोह में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के कुल 2649 शिक्षार्थी डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने के पात्र बने। इनमें से 1203 शिक्षार्थी बैचलर डिग्री प्रोग्राम के हैं, 1094 मास्टर डिग्री प्रोग्राम से हैं और 352 डिप्लोमा प्रोग्राम से हैं। विश्वविद्यालय के दिसंबर 2020 की परीक्षा और जून 2021 की परीक्षा में अपना कार्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले शिक्षार्थी 35वें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के पात्र हैं।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे मुख्यालय और साथ ही क्षेत्रीय केंद्र में शुरू हुआ। मुख्यालय के दीक्षांत समारोह का ज्ञानदर्शन और यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण किया गया। सभी प्रतिभागियों ने कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव द्वारा विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति देखी। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ आशा शर्मा ने क्षेत्रीय केंद्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्षेत्रीय केंद्र देहरादून में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ) हेम चंद्र ने अपने दीक्षांत भाषण मंं शिक्षा के लिए अनूठा अवसर प्रदान करने में इग्नू के प्रयासों की सराहना की। सभी प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री, भारत सरकार द्वारा दीक्षांत भाषण सुना।

देहरादून के दीक्षांत समारोह में लगभग 125 शिक्षार्थियों ने भाग लिया और डिग्री प्राप्त की। दीक्षांत समारोह में एक शिक्षार्थी, एमए शिक्षा के छात्र अमरजीत सिंह को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। शिक्षार्थियों में से एक श्री विजय प्रकाश ने भी डायस के माध्यम से अपना अनुभव साझा किया। शारीरिक रूप से अक्षम शिक्षार्थियों में से एक वरद नंदा, जिन्हें दीक्षांत समारोह स्थल पर व्हील चेयर द्वारा ले जाया गया था, को भी इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गई थी। सभी शिक्षार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ डिग्री प्राप्त की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से कई आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे, जिनमें प्रो देवेंद्र भसीन (डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के पूर्व प्राचार्य), डॉ उषा पाठक, डॉ विकास कुमार चौबे, डॉ कल्पना त्रिपाठी, डॉ अनुपमा आर्य, डॉ राखी पंचोला (विभिन्न अध्ययन केंद्रों के समन्वयक और परामर्शदाता), श्री हरदीप सिंह (क्षेत्रीय निदेशक, एनआईओएस) और डॉ सुनीता भट्ट (प्रिंसिपल राजीव गांधी नवोदय विद्यालय) आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राखी अग्रवाल ने किया। समारोह में क्षेत्रीय केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

क्षेत्रीय केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके, वे क्षेत्रीय केंद्र पर जाकर या आवश्यक शुल्क क्षेत्रीय केंद्र देहरादून में भेजकर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं
इग्नू डीएसबी नैनीताल