अल्मोड़ा के पाण्डेखोला निवासी तरूण के पिता एनसी बेलवाल विवकानंद से रिटायर्ड है जबकि माता निर्मला बेलवाल गृहणी है।
तरुण वर्तमान में चीन के हॉन्जॉऊ शहर स्थित यूनिवर्सिटी ” जिजियांग एकेडमी आफ एग्रीकल्चर साइंस ” में फ़ूड न्यूट्रिशयन पर पोस्ट डॉक्टरेट कर रहे है। उनकी पत्नी सुदीप्ता भी इसी विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान से पोस्ट डाक्टरेट कर रही है। उत्तरा न्यूज परिवार तरूण के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करता है।