विधानसभा चुनाव 2022- अल्मोड़ा जिले की 6 सीट के लिए 31 ने कराया नामांकन

गुरूवार 27 जनवरी 6 विधानसभा के चुनावो के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें अल्मोड़ा विधानसभा में 7,द्वाराहाट विधानसभा में 7,सल्ट विधानसभा में…

News

गुरूवार 27 जनवरी 6 विधानसभा के चुनावो के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें अल्मोड़ा विधानसभा में 7,द्वाराहाट विधानसभा में 7,सल्ट विधानसभा में 6,रानीखेत विधानसभा में 2,सोमेश्वर विधानसभा में 4,रानीखेत विधानसभा में 2 और जागेश्वर विधानसभा में 5 लोगों ने अपने—अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।6 सीटो के​​ लिए अब तक 40 लोग नामांकन करवा चुके हैं।


48- द्वाराहाट विधानसभा के लिये आज संजय सिंह भण्डारी (निर्दलीय), राजेन्द्र सिंह (निर्दलीय), नवीन चन्द्र जोशी (निर्दलीय),प्रकाश चन्द्र ( आम आदमी पार्टी),
पुष्पेश त्रिपाठी (उत्तराखण्ड कान्ति दल) आनन्द बल्लभ (बहुजन समाज पार्टी) और कैलाश चन्द्र (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस विधानसभा के लिए अभी तक 11 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।


49- सल्ट विधानसभा सीट से सुरेश चन्द्र विष्ट (आम आदमी पार्टी), पुष्पा बिष्ट (आम आदमी पार्टी), राकेश कुमार गोस्वामी (उत्तराखण्ड कान्ति दल),सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय)
, भोले शंकर आर्या (बहुजन समाज पार्टी) और भूपेन्द्र सिंह (समाजवादी पार्टी) ने परचा दाखिल किया। इस विधानसभा के लिए अभी तक 7 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।


50-रानीखेत विधानसभा से मनोज कुमार (बहुजन समाज पार्टी) और प्रमोद नैनवाल (भारतीय जनता पार्टी) ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस विधानसभा के लिए अभी तक 3 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।


51-सोमेश्वर विधानसभा से रेखा आर्या (भारतीय जनता पार्टी), बलवन्त आर्या,समाजवादी पार्टी),किरन आर्या (उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी),राजेन्द्र लाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
ने परचा दाखिल किया। इस विधानसभा के लिए अभी तक 6 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।


52-अल्मोड़ा विधानसभा के लिए भानु प्रकाश जोशी (उत्तराखण्ड कान्ति दल), विनोद चन्द्र तिवारी (निर्दलीय, कैलाश शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), अर्जुन सिंह भाकुनी (समाजवादी पार्टी), गोपाल राम (उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी),अमित जोशी (आम आदमी पार्टी) और विनय किरौला (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस विधानसभा के लिए अभी तक 8 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।


53-जागेश्वर विधानसभा के लिए गोविन्द सिंह कुंजवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस),, नारायण राम (उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी), रमेश सनवाल (समाजवादी पार्टी),
तारा दत्त पाण्डे (आम आदमी पार्टी),आम आदमी पार्टी से
श्रीमती विमला पाण्डेय ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस विधानसभा के लिए अभी तक 8 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।