Uttarakhand के 30 लोगों ने सीखा वन्य मौन पालन (Beekeeping training), GB Pant संस्थान ने दिया प्रशिक्षण

30 people of Uttarakhand learned wild beekeeping अल्मोड़ा, 21फरवरी 2022- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान (GB Pant Institute) की ओर से Uttarakhand के 30 काश्तकारों को…

30 people of Uttarakhand learned wild beekeeping

अल्मोड़ा, 21फरवरी 2022- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान (GB Pant Institute) की ओर से Uttarakhand के 30 काश्तकारों को वन्य मौन पालन (beekeeping) का प्रशिक्षण दिया गया।


यह कार्यक्रम वन्य मौन पालन पर हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था।

beekeeping

सरकार के लक्ष्य और किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देष्यों के अन्तर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के इनविस सचिवालय द्वारा विभिन्न व्यवसायिक कार्यक्रमों का आयोजन हरित कौषल विकास कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है।

इन व्यवसायिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के इनविस केन्द्र द्वारा ”वन्य मौन पालन (beekeeping)एवं प्रस्ंसकरण“ पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के 8 जिलों से 30 प्रशिक्षणार्थियों भाग लिया।
कार्यक्रम को आँन लाइन तथा आँफ लाइन माध्यम से सभी प्रषिक्षणार्थियों को हैण्डस आंनद ट्रेनिंग द्वारा मौन पालन से स्वरोजगार संर्वधन हेतु तैयार किया गया।

जिसमें 19 विषय विषेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, फिल्ड विजिट एवं हैण्ड आन ट्रैनिंग के माध्यम से हिमालयी क्षेत्रों में मौन पालन द्वारा स्वरोजगार की संम्भावनाओं को तलाषने में अहम भूमिका निभायेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रषिक्षणार्थियों को धारी ग्राम के मौन पालक प्रेम बल्लभ पाण्डे के द्वारा मौन पालन की चुनौतियों एवं ग्रीष्म कालीन एवं वर्षा ऋतु में मौन बक्सों का बचाव की तकनीक के विषय में जानकारी दी गयी।

इसी क्रम में चौरा ग्राम के मौन पालक नारायण सिंह द्वारा मौन बाक्सों के रख रखाव उनकी स्वच्छता एवं परम्परागत, आधुनिक तरीकों से मौन पालन (beekeeping)के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में भी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कीटों का परागगण में महत्व से संबंधित जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के अगले दिन सभी प्रषिक्षणार्थियों को राजकीय मौन पालन केन्द्र ज्योलीकोट, नैनीताल में पी.एस. कनवाल, यषोदा रावत एवं विनोद कुमार द्वारा 1952 पं0 राजन प्रसाद मुट्टु संग्राहलय में कई प्रकार के मौन बाक्सों तथा विभिन्न मौन बक्सों के लिए अनुकूल मौन बाक्सों के विषय में जानकारी साझा की कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक कोसी के शाखा प्रबंधक मोहन चन्द्र काण्डपाल द्वारा सभी प्रषिक्षणार्थियों को इनविस सचिवालय द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र तथा मौन बाॅक्स वितरित किया तथा विभिन्न कृषि संबंधित एवं मौन पालन(beekeeping) संबंधित ऋण योजनाओं के विषय में बताया गया ताकि वे सभी प्रारम्भ में स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता से लाभान्वित हो सकें।


कार्यक्रम में इनविस केन्द्र के समन्वयक डा0 गिरीश नेगी, डा0 रविन्द्र जोशी डा0 प्रदीप टम्टा, डा0 महेशा नन्द, विजय सिंह बिष्ट, कमल किशोर टम्टा एवं प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।