सल्ट में पकड़ा गया 30 किग्रा गांजा, तीन गिरफ्तार

30 kg ganja caught in salt, three arrested अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2022- अल्मोड़ा एसओजी/एएनटीएफ व सल्ट पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है।…

IMG 20221103 WA0014

30 kg ganja caught in salt, three arrested

अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2022- अल्मोड़ा एसओजी/एएनटीएफ व सल्ट पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने 4.50 लाख रुपये के गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किए है। घटना में प्रयुक्त‌ कार को सीज कर दिया गया है।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशों के क्रम में
2 नवंबर को सीओ तिलक राम वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक आँप्स ओशीन जोशी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी0/एएनटीएफ की सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की पुलिस टीम व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चितौड़खाल रोड पर वाहन संख्या-UK11-5934 आल्टो कार को रोककर चैक किया ।


कार में चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे थे, कार की तलाशी लेने पर तीन कट्टों में कुल 30.650 किग्रा गांजा (4,59,750 रु0 कीमत )बरामद होने पर, वाहन को सीज कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।


मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक*ने बताया कि तीनों व्यक्ति गांजे को सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।


गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
सुरेश राम उम्र-35 वर्ष निवासी रुड़ोली थाना –सल्ट अल्मोड़ा ।
सदानन्द उम्र-49 वर्ष निवासी- रुड़ोली थाना –सल्ट अल्मोड़ा ।
सुरेश राम उम्र 44 वर्ष रुड़ोली थाना –सल्ट अल्मोड़ा ।
बरामदगी- 30.650 किलोग्राम गांजा ।
कीमत- 4,59,750 रुपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद थाना सल्ट
कांस्टेबल मनोज रावत, थाना सल्ट
कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा।
कांस्टेबल मनमोहन सिंह एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा।
कांस्टेबल मदन बोरा, थाना सल्ट