3 people arrested for serving wine
अल्मोड़ा, 23 जुलाई 2020
चाय की दुकान में शराब(wine) परोसने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकी एनटीडी प्रभारी संतोष देवरानी द्वारा हीरा सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह निवासी ग्राम सिकुड़ा को अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब (wine) परोसते धर दबोचा.
इसके अलावा थाना दन्या में तैनात एसआई निखिलेश सिंह बिष्ट व उनकी टीम ने चैकिंग ड्यूटी के दौरान ग्राम कलौटा खेती निवासी पूरन चन्द्र सनवासल पुत्र स्व. देवी दत्त सनवाल को दुकान में ग्राहकों को शराब(wine) परोसते पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 2 बोतल व 1 आधी बोतल देशी शराब बरामद की.
द्वाराहाट थाने में तैनात एसआई हरीश प्रसाद द्वारा ग्राम मकड़ो मनेला गगास निवासी गोपाल सिंह पुत्र मदन सिंह को चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसने व मौके से डेढ़ बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपडेट न्यूज के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे