Almora – 3 out of 4 samples fail of mustard oil
अल्मोड़ा,09 नवंबर 2020— खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न प्रतिष्ठानों में से लिए गए सरसों के तेल के 4 में से 3 सेंपल (samples) अधोमानक (फेल) घोषित हो गए हैं।
23 जनवरी को निशुल्क जांच (diagnostic) सुविधा मिलेगी इस डाइग्नोस्टिक सेंटर में
अधोमानक सेंपलों को दोबारा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा| यह अभियान खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के बूस्ट सेफ आँइल 2020 के तहत fssai एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाया गया|
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह नमूने (samples) प्रशासन की टीम ने 25-26 अगस्त 2020 को विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए थे| जिनमें जांच के बाद 4 में से 3 सेंपल अधोमानक पाए गए जबकि एक सेंपल पास घोषित हुआ| उन्होंने बताया कि यह सभी नमूने fssai के सर्विलांस के लिए लिए गये थे| अधोमानक सेंपलों को विधिक मानक लेकर दोबारा जांच को भेजा जाएगा|
अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली
ताजा वीडियो अपडेट को हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें