3 महीने पहले बेटा गया विदेश फिर उसके हुआ साथ कुछ ऐसा की परिवार की खुशियां बदल गई मातम में

कस्बे के गांव खानपुर के 33 वर्षीय नौजवान लखविंदर सिंह की एक दुबई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस बात की खबर…

3 months ago the son went abroad, then something happened to him that changed the happiness of the family into mourning

कस्बे के गांव खानपुर के 33 वर्षीय नौजवान लखविंदर सिंह की एक दुबई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस बात की खबर मिलते ही लखविंदर के पूरे परिवार में दुख की लहर दौड़ गई। इस घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है।

बताया जा रहा है कि लखविंदर सिंह के पिता प्रगट सिंह का कहना है कि लखविंदर उनका सबसे छोटा बेटा था और 3 महीने पहले ही वह दुबई गया था। वह वहां पर एक नॉन फूड एल आई सी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था।

लखविंदर के पिता ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही लखविंदर का फोन आया और उसने बताया कि उसे दुबई में ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है। इस बात को लेकर लखविंदर और उसके पूरे परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन अचानक जब लखविंदर सिंह के एक सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिली तो सारी खुशियां माता में बदल गई।

हादसे में मृतक परिवार के सदस्यों ने केंद्र और राज्य सरकार से विनती की है कि लखविंदर सिंह का एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जांच करवाई जाए। उसका पार्थिव शरीर खानपुर लाने में भी सहयोग किया जाए।