गाड़ी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इस राज्य की सरकार दे रही है 3 लाख की subsidy, जानिए पूरी डिटेल्स

अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। गाड़ी खरीदने वालों को सरकार 3 लाख की subsidy…

2222 150x150 1

अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। गाड़ी खरीदने वालों को सरकार 3 लाख की subsidy दे रही है। Electric vehicles को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई policy शुरू की है। दरअसल, Electric vehicles (EV) के यूज को बढ़ावा देने के लिए Goa सरकार ने electric mobility promotion policy-2021 का शुभारंभ किया हैं।

Electric mobility को मिलेगा प्रोत्साहन

Goa के CM प्रमोद सावंत ने शनिवार को उद्योग मंत्रालय द्वारा Electricity Mobility Promotion Policy को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित गोलमेज के दौरान इस policy की शुरुआत की है। CM सावंत ने कहा कि इस policy का मुख्य उद्देश्य battery से चलने वाले वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना और राज्य के लोगों के लिए रोजगार पैदा करना है।

Electric vehicles (EV) के खरीदारों को मिलेगी subsidy

CM ने कहा, ‘हम विनिर्माण को प्रोत्साहन दे रहे हैं। Goa में पंजीकृत सभी श्रेणी के Electric vehicles (EV) पर 5 साल तक पथकर की छूट दी जा रही है। राज्य सरकार Electric vehicles (EV) के खरीदारों को subsidy भी देगी और चार्जिंग ढांचा स्थापित करेगी। सावंत ने PTI को कहा कि राजमार्गों पर प्रत्येक 25 km पर चार्जिंग ढांचा होगा। शहर में charging station राजमार्गों की तुलना में कम दूरी पर होंगे।

CM ने कहा, ‘हमारी policy 2, 3 और 4 पहिया Electric vehicles के लिए है। 2 पहिया वाहनों के लिए यह 30 % और 3 पहिया के लिए 40 % है। 4 पहिया वाहनों के लिए हम 3 लाख रुपए तक देंगे।’

‘पहले आओ-पहले पाओ’ नियम

CM ने कहा कि यह लाभ ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर लगभग 400 vehicles को दिया जाएगा। इस policy से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।’