वाहन दुर्घटना में 3 की मौत 1 घायल

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जिले से एक बुरी खबर आ रही है। यंहा एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो…

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जिले से एक बुरी खबर आ रही है। यंहा एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 के घायल होने की सूचना है।
घटना जिले की मुनस्यारी तहसील में मुनस्यारी— जौलजीबी मोटर मार्ग में मदकोट के पास की है। यहा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई मे जा ​गिरा। काफी ऊचांई से गिरने के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना में 3 की मौत् हो गई तबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। रात का समय होने और गहरी खाई होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है

https://uttranews.com/2019/07/15/pariwahan-vibhag-ki-laparwahi-taxi-vahan-dho-rahe-school-ke-bachho-ko/