Almora- युवक पर धारदार हथियार से हमला,दो गुटो में हुई हिंसक भिड़ंत

अल्मोड़ा(Almora में दो गुटो में हुए हिंसक संघर्ष में 3 युवक घायल हो गए। घटना कल रात यानि सोमवार की सायं की है। घटना में…

breaking

अल्मोड़ा(Almora में दो गुटो में हुए हिंसक संघर्ष में 3 युवक घायल हो गए। घटना कल रात यानि सोमवार की सायं की है। घटना में 3 युवक चोटिल हो गए। तीनों युवकों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।


मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 7 बजे के आसपास Almora Inter College के पास युवकों के दो गुटो में भिंड़त हो गई और एक गुट के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जबकि दो घायल हो गए। तीनो घायलो को बेस अस्पताल में भती कराया गया। बताया जा रहा है कि युवको में किसी पार्टी को लेकर टकराव शुरू हुआ और बाद में वह खूनी संघर्ष में बदल गया।इस संघर्ष में 3 युवको को चोट आई जिन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया।