एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते केस सरकारों के लिए चिंता का सबब बन गए है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 3 की मौत हो गई, जबकि इसी अंतराल में 926 नए मामले देखें गए।
महाराष्ट्र में पिछले वायरस के 926 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 81,48,599 पहुंच गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण महाराष्ट्र में 1,48,457 लोग अपनी जान गंवा बैठे है।
बीते 24 घंटे में राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 276 नए मामले आए। दर्ज किए गए। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में मुंबई में पिछले दिन की अपेक्षा 27 प्रतिशत तेजी देखी गई। गोंदिया, कोल्हापुर और रायगढ़ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक-एक लोगों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु की दर 1.82 प्रतिशत है।