राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान की तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024 के तहत विकासखण्ड भैसियाछाना पंचायतघर लिंगुणता में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, रेखीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का न्याय पंचायत स्तरीय…

3-day-workshop-of-national-gram-swaraj-abhiyan-concluded

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024 के तहत विकासखण्ड भैसियाछाना पंचायतघर लिंगुणता में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, रेखीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कल सम्पन्न हो गया। यह शिविर 16 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया गया था।


इस मौके पर ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के मास्टर ट्रेनर गोपाल सिंह चौहान,भूपेन्द्र सिंह चौहान, दीपा सिराड़ी, गिरीश चंद्र जोशी ने कार्यक्रम में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण और 9 थीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। थीम में गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैशी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव और महिला हितैशी गांव विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।


कार्यक्रम में 9 थीम के आधार पर जीपीडीपी का निर्माण, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, आदर्श ग्राम पंचायत, ग्राम सभा स्याल्दे विकासखण्ड की जीपीडीपी का वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बौडा, धौलनैली, त्रिनैली, लिंगुणता, घुन्योली, डुंगरलेख, बूँगा, नौगांव,हटौला के ग्राम प्रधान,वार्ड मेम्बर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,पशुपालन ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रेखीय विभागो के कर्मचारियों ने सतत् विकास लक्ष्यों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान धरम सिंह हटौला, गीता चम्याल डुंगरलेख, हेमा देवी नौगांव, वीरेंद्र सिंह लिंगुणता, नीमा देवी धौलनैली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती विमला बानो त्रिनैली, वार्ड सदस्य बाला दत्त हटौला, नारायण सिंह लिंगुणता, चन्दन सिंह उपप्रधान नौगांव, आशा कार्यकर्ती गीता देवी नौगांव, मुन्नी भट्ट धौलनैली आदि ने भी अपने विचार रखे।
ग्रामीण समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शीतल सिंह सत्यपाल ने प्रशिक्षण की सफलता के लिए ग्राम प्रधानों एवं रेखीय विभागो को धन्यवाद दिया। इ