अल्मोड़ा के हस्तशिल्पियों ने हस्तकला (Handicraft) से पूरे विश्व में बनाई अलग पहचान: चौहान, अल्मोड़ा में 3 दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला शुरू

handicraft

handicraft

3-day handicraft workshop started in Almora

अल्मोड़ा, 19 नवंबर 2020
अल्मोड़ा के हस्तशिल्पियों ने पूरे विश्व में अपने हस्तकला (Handicraft) द्वारा निर्मित सामग्री के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनायी है, जिसे हमें बनाये रखाना होगा ताकि हम इस हस्तकला को और अधिक मजूबत कर सके।

यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने यहां शिखर होटल में आयोजित 3 दिवसीय हस्तशिल्प (Handicraft) कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर कही। यह कार्यशाला वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा हस्तशिल्प के विकास हेतु आयोजित की गई है। कार्यशाला 19 से 21 नवंबर तक आयोजित होगी।

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि अल्मोड़ा के ताम्र उद्योग का गौरवशाली प्राचीन इतिहास रहा है। इस उद्योग ने अल्मोड़ा जनपद को एक अलग पहचान दिलाई है। अल्मोडा के ताम्र बर्तनों का धार्मिक, सांस्कृतिक कार्याें में विशेष स्थान रहता है।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन


उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के हस्तशिल्पियों के उत्थान हेतु अनेक योजनायें संचालित की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पियों को स्वालम्बन की ओर बढ़ाना है।
चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कार्यशालाओं के माध्यम से शिल्पियों को कुशल बनाने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि डिजाइन एवं तकनीकी उन्नयन योजना जिसमें शिल्प जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, औजारों की सप्लाई हेतु वित्तीय सहायता देना आदि है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक हस्तशिल्प (Handicraft) सेवा केन्द्र, अल्मोड़ा नन्दी बिष्ट ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उददेश्य भारत सरकार द्वारा विकासात्मक योजनाओं को हस्तशिल्पियों तक पहुंचाने व संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई नई योजनायें संचालित की जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, आम आदमी बीमा योजना है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल ने अपने विचार रखें।

इस मौके पर संजय साह, सभासद मनोज जोशी, संजय साह, कार्यक्रम प्रशिक्षण अधिकारी कनिष्क सिसौदिया, प्रोजेक्टर आफिसर सुरेन्द्र कुमार, जीएसटी विशेषज्ञ मानसी, आनलाईन मार्केटिंग विशेषज्ञ नीरज तंवर सहित जनपद से आये अनेक हस्तशिल्प (Handicraft) उद्यमी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos