बग्वालीपोखर में 15 नवंबर से शुरू होगा 3 दिवसीय बग्वाई मेला(Bagwai fair), तैयांरियां पूरी

3 day Bagwai fair will start from November 15 in Bagwalipokhar, preparations complete अल्मोड़ा, 12 नवंबर 2023- द्वाराहाट ब्लॉक के बग्वालीपोखर में एतिहासिक बग्वाई मेला(Bagwai…

3 day Bagwai fair will start from November 15 in Bagwalipokhar, preparations complete

अल्मोड़ा, 12 नवंबर 2023- द्वाराहाट ब्लॉक के बग्वालीपोखर में एतिहासिक बग्वाई मेला(Bagwai fair) 15 नवंबर से शुरू होगा।


स्टार नाईट जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जान होंगी, वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी मेला समिति करेगी।
माया उपाध्याय व जितेन्द्र तोम्क्याल समेत तमाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


भैयादूज यानि बग्वाई को होने वाले इस मेले (Bagwai fair)को लेकर बग्वाई मेला समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।


समिति के सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि इस बार 15, 16 और 17 नवंबर को मेला आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन विधायक मदन सिंह बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


इस दौरान ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिसमें स्थानीय व बाहरी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी को लोक प्रकृति सम्मान से भी नवाजा जायेगा। इसी के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया जायेगा। मेला 17 नवंबर तक चलेगा, 15 और 16 नवंबर को सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
क्षेत्रवासियों में इस आयोजन (Bagwai fair)के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है।