सोमवार को भी अल्मोड़ा में मिले 3 कोरोना पाँजिटिव

सोमवार को भी अल्मोड़ा में मिले 3 कोरोना पाँजिटिव

corona

3 corona positives found in Almora on Monday as wellसोमवार को भी अल्मोड़ा में मिले 3 कोरोना पाँजिटिव


अल्मोड़ा, 07 सितंबर 2020- सोमवार को भी अल्मोड़ा में कोरोना के 3 संक्रमित डिटेक्ट हुए| जानकारी के अनुसार इन संक्रमितों में एक अल्मोड़ा लोकल, एक सल्ट व एक ताकुला से डिटेक्ट हुआ| इसके बाद अल्मोड़ा में कोरोना के कुल केस 810 हो गए हैं| जिनमे 552 स्वस्थ्य घोषित हुए हैं और एक्टिव केसों की संख्या 256 पहुंच गई है|