सट्टे की खाई-बाड़ी करते 3 सट्टेबाज गिरफ्तार, पुलिस ने नकदी और सट्टा पर्ची की बरामद

बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सट्टेबाजों को सट्टा पर्ची और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।…

3 Bookies Arrested for Gambling Police Recover Cash and Betting Slips

बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सट्टेबाजों को सट्टा पर्ची और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने यह कार्रवाई की। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

🚔 रंगे हाथों गिरफ्तार हुए सट्टेबाज 🎯

घटना 8 मार्च 2025 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि बनभूलपुरा इलाके में सट्टे की खाई-बाड़ी चल रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक (SI) मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई:

  • मो. शमीम (45 वर्ष), पिता मो. उमर, निवासी गली नंबर 18, वार्ड नंबर 25, थाना बनभूलपुरा।
  • मो. सफी (40 वर्ष), पिता असगर अली, निवासी गली नंबर 18, आलम के घर के पास, वार्ड नंबर 25, थाना बनभूलपुरा।
  • मो. खालिद उर्फ राजू (28 वर्ष), पिता मो. ताहिर, निवासी गली नंबर 18, वार्ड नंबर 25, थाना बनभूलपुरा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और कुल ₹6330/- नकद बरामद किए हैं।

⚖️ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 📑

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में FIR नंबर 54/25 के तहत धारा 13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से बरामद सट्टा पर्चियों और नकदी की जांच की जा रही है।

🔍 पुलिस टीम की सक्रियता से मिली सफलता 👮‍♂️

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक (SI) मनोज यादव के साथ अपर उपनिरीक्षक (ASI) हेमंत प्रसाद, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, कांस्टेबल हेमचंद डालाकोटी और कांस्टेबल महबूब अली शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि इलाके में सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

🚨 पुलिस की अपील – अवैध गतिविधियों की सूचना दें 📞

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उनके इलाके में सट्टे या जुए जैसी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply