29वीं Fajr बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज—2020: अल्मोड़ा के चिराग सेन ने जीता कांस्य पदक

29वीं Fajr बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज—2020

chirag 1

अल्मोड़ा। 29वीं Fajr बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज—2020 मैं चिराग ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीत लिया। चिराग की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है।

सचिव, उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी ने बताया कि 4 से 8 फरवरी तक शिराज, ईरान में आयोजित Fajr बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज के सेमी फाइनल में चिराग को बेल्जियम के मक्सिम मोर्रेल्स से 21-16, 18-21 व 21-23 के कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में चिराग ने आइसलैंड के केरी गुन्नेर्सन को आसानी से 21-8 व 21-14 से सीधे सेटों में पराजित किया। प्री—क्वार्टर फाइनल में चिराग ने ईरान के आमिर जब्बरी को भी सीधे सेटों में 21- 11 व 21-17 से परास्त किया ​था। दूसरे राउंड मैं चिराग ने ईरान के मोहमद अली फगीह को 21- 15 व 22-20 से हराया था। पहले राउंड में चिराग को बाई मिली थी।

चिराग के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार ने बधाई दी है।

चिराग सेन के शानदार प्रदर्शन पर उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने चिराग तथा उनके कोच व पिता डीके सेन तथा उनकी माता निर्मला सेन को बधाई प्रेषित की है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1