सतर्क रहें – रामनगर में दो दिनों के भीतर 28 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

रामनगर,2 दिसंबर 2021- रामनगर में पिछले दो दिनों में 28 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।यहां पहले दिन…

Congress may get a big blow

रामनगर,2 दिसंबर 2021- रामनगर में पिछले दो दिनों में 28 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यहां पहले दिन 5 तो दूसरे दिन 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यानि रामनगर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने तेजी के साथ दस्तक दे रहा है।


नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि कल 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें तीन आईआरबी बैलपड़ाव के जवान थे, वही एक एलआईयू पुलिस के व्यक्ति थे और एक स्कूल का छात्र था जिसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव थी। वहीं आज आज आईआरबी के पुलिस कर्मियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी जिसमें 23 पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमें 22 पुलिसकर्मी आईआरबी बैलपड़ाव के हैं औ एक नैनीताल कोतवाली का है।


नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को एहतियात बरतने, मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि मास्क पहनने को लेकर भी अब अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।