28 को बर्दाखान में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन

सुभाष जुकारिया 28 को बर्दाखान में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन  चम्पावत ।जिलाधिकारी एसएन पाण्डे ने बताया है कि आम जन की सुविधा को दृष्टिगत रखते…

uttra logo e1563172181997

सुभाष जुकारिया

28 को बर्दाखान में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन 

चम्पावत ।जिलाधिकारी एसएन पाण्डे ने बताया है कि आम जन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुवे सरकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु तथा सरकारी कार्यालयों में अपने विभागीय कार्यों को करने आने में आर्थिंक भार वहन न करना पड़े, सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अन्तिम छोर में खडे व्यक्ति तक दिलाया जा सके। 28 नवम्बर को राजकीय इण्टर कॉलेज, बर्दाखान बाराकोट में बहुउद्वेशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोगो को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में स्टाल लगाये जायेंगे। उन्होंने आम जन से आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।