पिथौरागढ़ में पौने तीन हजार लोग संस्थागत क्वांरटीन (quarantine)

corona quarantine status of pithoragarh uttarakhand till 31 may 2020 पिथौरागढ़। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के निवासी विभिन्न स्थानों से…

quarantine

corona quarantine status of pithoragarh uttarakhand till 31 may 2020

पिथौरागढ़। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के निवासी विभिन्न स्थानों से अपने गृह जनपद में आ रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले में 91 संस्थागत क्वांरटीन (quarantine) केन्द्र संचालित हो रहे हैं। रविवार तक 2710 व्यक्ति संस्थागत क्वांरटीन में हैं। इसके अतिरिक्त 12449 व्यक्ति होम-पंचायत क्वांरटीन में हैं, जबकि 16597 लोगों ने 14 दिन की क्वांरटीन अवधि पूरी कर ली है।

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि रविवार तक जिले से कुल 804 व्यक्तियों के लैब सैम्पल भेजे गए थे, जिसमें से 433 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव है। कुल 21 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, शेष 350 की रिपोर्ट अभी आनी है।

जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से 31777 व्यक्ति जिले में आए हैं। विदेशों से जिले में आए कुल 75 व्यक्तियों ने 28 दिन की क्वांरटीन (quarantine) अवधि पूरी कर ली है।

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

जिलाधिकारी ने क्वांरटीन (quarantine) हुए प्रवासी व्यक्तियों से अपील की है कि वह नियमों का पूरा पालन करें। इस हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। घबराएं नहीं और इस महामारी को दूर करने में सहयोग दें।