अल्मोड़ा, 21 जनवरी 2021
अल्मोड़ा में कोरोना का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को जिले में 261 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आकंड़ा 13961 पहुंच गया हैं।
जनपद में 261 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 13961 पहुंच गयी है। आज 261 संक्रमितों में से 114 हवालबाग, 03 भैसियाछाना, 09 ताकुला, 20 ताड़ीखेत, 01 लमगड़ा, 24 द्वाराहाट, 02 धौलादेवी, 08 चौखुटिया, 46 सल्ट, 01 भिकियासैंण, 12 देघाट एवं 21 रानीखेत से शामिल है।
अल्मोड़ा जिले में कुल 13961 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस 12409 हैं। अल्मोड़ा जिले में इस समय 968 एक्टिव केस हैं।