कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 26 साल के आदर्श ने दिया बलिदान, परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

जम्मू कश्मीर में कठुआ में हुए आतंकी हमले में कीर्ति नगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के बलिदान होने की सूचना है।…

26 year old Aadarsh ​​from Uttarakhand sacrificed his life in the terrorist attack in Kathua, his family is inconsolable

जम्मू कश्मीर में कठुआ में हुए आतंकी हमले में कीर्ति नगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के बलिदान होने की सूचना है। इस खबर के बाद उनके घर में मातम छा गया है पूरे क्षेत्र में यह खबर आज की तरह फैल गई है और परिवार वालों का अब रो रोकर बुरा हाल है।

26 वर्षीय आदर्श 2018 में सेवा में भर्ती हुए थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव मे ही खेती बाड़ी का काम करते हैं। आदर्श की 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई। 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए थे। इस दौरान में गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई भी कर रहे थे।

आदर्श तीन भाई बहन है जिसमें वह सबसे छोटे थे। सोमवार देर रात उनके बलिदान होने की जब खबर परिजनों को मिली तो परिवार वाले हैरान हो गए और पूरे घर में मातम छा गया। अब परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।