26 positive, one died in Almora on Wednesday अल्मोड़ा में बुधवार को आए 26 पाँजिटिव,एक मौत भी हुई
अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में बुधवार को कोरोना के 26 केस सामने आए|
वहीं आज एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मृतक सोमेश्वर का रहने वाला था और रानीखेत अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया|
आज आए अन्य नए केसों में
6 रानीखेत तहसील, 2 धौलादेवी ब्लॉक
2 सोमेश्वर तहसील, औऱ 16 केस अल्मोड़ा लोकल के हैं |
अल्मोड़ा नगर में जो डिटेक्ट हुए हैं वह विवेकानंद पुरी,पुलिस लाइन,लिंक रोड, खजांची मोहल्ला,पपरशैली, आदि क्षेत्र शामिल हैं । इस आंकड़े के बाद कुल केस 858 पहुंच गए हैं| 656 लोग स्वस्थ्य घोषित कर दिए गए हैं| एक्टिव केसेज की संख्या 199 पर पहुंच गई है जबकि अब तक जिले में 3 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है|