25 टन सोना व 250 टन चांदी… इस धनतरेस पर देश में हुआ 60 हजार करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर देशभर में जमकर हुई खरीदारी हुई। धनतेरस पर बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। इस अवसर कर सबसे अधिक सोने-चांदी की रिकॉर्ड…

25 tons of gold and 250 tons of silver… 60 thousand crores worth of business was done in the country on this Dhanteras

धनतेरस पर देशभर में जमकर हुई खरीदारी हुई। धनतेरस पर बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। इस अवसर कर सबसे अधिक सोने-चांदी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। दरअसल हमारे देश में धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी की जाती है।

इस बार करीब 2500 करोड़ रुपये की चांदी खरीदी गई। जबकि एक दिन में ही 20 हजार करोड़ का सोना खरीदा गया है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक इस वर्ष धनतेरस पर लगभग 60 हजार करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान है। जबकि दिवाली तक यह आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये पार कर जाने का अनुमान है। इस दौरान सोने, चांदी के अलावा पीतल के बने बर्तन की भी जबरदस्त खरीद हुई है।

एक अनुमान के अनुसार सिर्फ सोने की बिक्री ने ही 20,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें, कारोबारियों को इस फेस्टिव सीजन में पहले से बिक्री बढ़ने का अनुमान था, इसलिए उन्होंने अपनी पूरी तैयारी की हुई थी। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चीन में बने सामानों की डिमांड गिरने से उसे करीब 1.25 ट्रिलियन रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।


लोगों ने सोने-चांदी के गहनों, बर्तनों, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों की खरीदारी की फेस्टिव सीजन मे सोने-चांदी की बिक्री में भी तेजी आ गई है।।बता दें, भारतीय मानक ब्यूरो में करीब 2 लाख पंजीकृत ज्वेलर्स हैं, जिन्होंने धनतेरस पर करीब 25 टन सोने की बिक्री की, जिसका मूल्य करीब 20 हजार करोड़ रुपये आंका जा रहा है। इसी तरह देशभर में 250 टन चांदी धनतेरस पर बिकी, जिसकी अनुमानित कीमत 2,500 करोड़ रुपये है।

लोगों ने सोने-चांदी के गहनों, बर्तनों, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों की खरीदारी की फेस्टिव सीजन मे सोने-चांदी की बिक्री में भी तेजी आ गई है। बता दें, भारतीय मानक ब्यूरो में करीब 2 लाख पंजीकृत ज्वेलर्स हैं, जिन्होंने धनतेरस पर करीब 25 टन सोने की बिक्री की, जिसका मूल्य करीब 20 हजार करोड़ रुपये आंका जा रहा है। इसी तरह देशभर में 250 टन चांदी धनतेरस पर बिकी, जिसकी अनुमानित कीमत 2,500 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि पिछले एक साल में सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है, साल 2024 में ही 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।पिछले साल धनतरेस के मौके पर सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था, जो अब बढ़कर 80 हजार हो गया है. वहीं चांदी का भाव पिछले वर्ष 70 हजार था, जो अब 1 लाख रुपये के करीब पहुंच गया है।

गौरतलब है कि धनतेरस पर हमारे देश में खरीदारी की परंपरा रही है। इस दिन सोना-चांदी, बर्तन, वाहन, मोबाइल, कपड़े और फर्नीचर जैसी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है।बड़े पैमाने पर लोग झाड़ू भी खरीदते हैं।