Corona Update: उत्तराखंड में आज 25 पॉजिटिव केस…इन जिलों में मिले कोरोना (Corona) संक्रमित, पढ़ें पूरी खबर

25 positive cases in Uttarakhand today देहरादून, 19 जून 2020उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 25 मरीज डिटेक्ट किए गए है. जिसमें सबसे अधिक…

corona health bulletin

25 positive cases in Uttarakhand today

देहरादून, 19 जून 2020
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 25 मरीज डिटेक्ट किए गए है. जिसमें सबसे अधिक अल्मोड़ा के है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2127 पहुंचे चुकी है. अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

शुक्रवार यानि आज दोपहर 2 बजे जारी हुए हैल्थ बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना (Corona) के 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें सबसे अधिक 11 केस अल्मोड़ा जिले के है. जबकि हरिद्वार में 7 तथा देहरादून व टिहरी के 3—3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि एक केस देहरादून के प्राइवेट लैब से सामने आया है.

उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 564 नये संक्रमित, 8 की मौत

राज्य में कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा 2127 पहुंच चुका है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1423 कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट गए है. जबकि वर्तमान में राज्य में 663 एक्टिव केस है. बताते चले कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार दोहपर तक कोरोना के 37 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सबसे अधिक चिंताजनक यह है कि राज्य में वर्तमान में कुल 4463 कोरोना (Corona) सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.

यहां देखे हैल्थ बुलेटिन—

IMG 20200619 WA0012

ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे youtube लिंक को क्लिक करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw