अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमित केस में तेजी आज भी बरकरार रही। बीते 24 घंटे में जनपद में 248 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में संक्रमितों का ग्राफ 13430 पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 72 केस हवालबाग ब्लॉक से, 10 केस भैसियाछाना, 23 ताकुला, 07 ताड़ीखेत, 96 लमगड़ा, 14 द्वाराहाट, 18 धौलादेवी, 03 चौखुटिया, 01 सल्ट, 01 भिकियासैंण, 02 देघाट और रानीखेत क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव केस आया हैं।
अल्मोड़ा जिले में 248 नए पॉजिटिव केस आने के बाद संक्रमितों का कुल आकंड़ा 13430 पहुंच गया है।इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस 12277 हैं। जिले में एक्टिव केस 872 हैं।