ब्रेकिंग— 24 साल का युवक अवैध चरस (Illegal hashish) के साथ दबोचा

24-year-old man caught with illegal hashish पिथौरागढ़, 12 जून 2020एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने डेढ़ किलो अवैध चरस के साथ एक युवक को दबोच…

Illegal hashish

24-year-old man caught with illegal hashish

पिथौरागढ़, 12 जून 2020
एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने डेढ़ किलो अवैध चरस के साथ एक युवक को दबोच लिया. आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एपीएस रोड में मानस स्कूल के पास चेकिंग की. इस दौरान टैक्सी में बैठे 24 साल के गौतम ऐठानी पुत्र सुन्दर सिंह ऐठानी, निवासी ग्राम व पोस्ट भराड़ी, तहसील कपकोट जिला बागेश्वर और हाल निवासी एंंचोली, पिथौरागढ़ के बैग से लगभग डेढ़ किलो अवैध चरस बरामद हुई.

पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ कोतवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालोंं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. आरोपित से बरामद चरस के बारे में जानकारी लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपित को गिरफ्तारी करने वाली टीम में रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, हेम चन्द्र तिवारी प्रभारी एसओजी, विजय कुमार एसआई, एसओजी से अनिल मर्तोलिया, मनमोहन भंडारी, संदीप चंद व कांस्टेबल मोहन बोरा आदि शामिल थे.