अल्मोड़ा में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का सदस्यता अभियान थमा, 2360 व्यापारियों ने ली सदस्यता

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्यता अभियान पूरा हो गया है। व्यापा​री नेताओं ने बताया कि आज कैंप मै 80 व्यापारियों ने सदस्यता ली,बताया…

2360 took membership of udyog vyapar patinidhi mandal in Almora

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्यता अभियान पूरा हो गया है। व्यापा​री नेताओं ने बताया कि आज कैंप मै 80 व्यापारियों ने सदस्यता ली,बताया कि अब तक 2360 व्यापारियों ने सदस्यता ले ली है। इसके साथ ही सदस्यता बंद कर दी गई है।


आज सदस्यता के लिए कैंप में छूटे व्यापारियों ने कैंप स्थल पर पहुंचकर सदस्यता ली। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी,जिलाध्यक्ष सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष शहजाद कश्मीरी जिला मंत्री अमन नज्जौन,जिला संरक्षक ज्योति कपूर,जिला मंत्री अतुल पांडे,व्यापारी प्रयाग जोशी,कुलदीप पांडे,त्रिलोक रोतेला,कमल किशोर,अजय वर्मा,बहादुर कनवाल,मनोज वर्मा,निखलेश साह,प्रीतेश पांडे,जया साह,महेंद्र बिष्ट,दीपक साह,पंकज कांडपाल,जिला मंत्री विजय भट्ट,राजेंद्र प्रसाद,कार्तिक साह आदि व्यापारी मौजूद रहे।