कोरोना अपडेट— उत्तराखंड में कोरोना (Corona) के 23 नए पॉजिटिव केस…36 मरीज हुए स्वस्थ, अल्मोड़ा में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

23 new positive cases of corona in Uttarakhand

corona health bulletin 21 june at 2.30 pm

23 new positive cases of corona in Uttarakhand

देहरादून, 21 जून 2020
उत्तराखंड में रविवार को 23 व्यक्ति कोरोना(Corona) पॉजिटिव पाए गए है. ​इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2324 पहुंच चुका है. हालांकि, राहत की बात यह है कि आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रविवार दोपहर 2.30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के 23 मरीज डिटेक्ट हुए है. जिसमें चमोली व टिहरी गढ़वाल में 6—6, देहरादून में 4, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में 3—3 तथा अल्मोड़ा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

राज्य में कोरोना(Corona) संक्रमितों आंकड़ा 2324 पहुंच चुका है. राहत की बात यह है कि राज्य में अब तक 1486 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. रविवार को 36 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. बताते चले कि उत्तराखंड में वर्तमान में 796 एक्टिव केस है. अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

लंबित सैंपलों का आंकड़ा 4737 पहुंच चुका है. जिसमें सबसे अधिक सैंपल ​1407 हरिद्वार जनपद के है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. अल्मोड़ा के 555 व्यक्तियों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है.

corona health bulletin

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw