पिथौरागढ। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 23 नए केस मिले, जिनमें 13 आरटीपीसीआर, 8 ट्रूनेट और 2 पाजिटिव केस सामने आए। इस तरह जिले में कोरोना के फिलहाल 293 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 39 लोग जान गवां चुके हैं।
उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 436 नये संक्रमित, 11 की मौत
दूसरी ओर संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण जिले के गंगोलीहाट कस्बे में स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को दो दिन का लाक डाउन लागू कर दिया था। सीएमओ डा. एचसी पंत का कहना है कि गंगोलीहाट में लागू लाकडाउन को शनिवार तक दो दिन और बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे स्थिति को कुछ और सामान्य किया जा सके। सीएमओ ने बताया कि क्षेत्र में दो-तीन डॉक्टर और दो तीन लैब टेक्निशियन की टीम भेजी गई है, मरीजों की जांच और संक्रमण को तेजी से चिन्हित करने में मदद मिल सके।
corona update-गुरूवार को अल्मोड़ा में 36 नये कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 3121