22 उद्यमियों के 25 लाख के दावे स्वीकृत

विशेष एकीकृत औद्योगिक नीति 2008 के तहत प्राप्त आवेदनों में साक्षात्कार के बाद समिति ने लिया निर्णय पिथौरागढ़। जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत विशेष…

विशेष एकीकृत औद्योगिक नीति 2008 के तहत प्राप्त आवेदनों में साक्षात्कार के बाद समिति ने लिया निर्णय


पिथौरागढ़। जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत विशेष एकीकृत औद्योगिक नीति 2008 के तहत प्राप्त आवेदनों का साक्षात्कार कर 22 उद्यमियों के 6 प्रतिशत ब्याज उपादान के कुल 24 लाख 74 हजार रुपये के दावे समिति द्वारा स्वीकृत किए गए। जिला कार्यालय सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक में 2 उद्यमियों के इसी योजना के तहत 25 प्रतिशत राज्य पूंजी उपादान में 3 लाख 48 हजार धनराशि के दावे स्वीकृत किए गए। एमएसएमई योजना 2015 के तहत 40 प्रतिशत राज्य पूंजी उपादान के 8 लाख 78 हजार के दो तथा 100 प्रतिशत विद्युत उपादान के 2 लाख 92 हजार रुपये की लागत के 2 दावे स्वीकृत किए गए। 35 उद्यमियों के 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के जो कुल 48 लाख 90 हजार के दावे बैंकों को प्रेषित किए गए हैं, उस संबंध में जिलाधिकारी ने बैंकों से आवश्यक कार्यवाही करने और उद्यमियों को सरकार की इन योजनाओं का समय से शत प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग मित्र की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत उद्योग सेवा व्यवसाय में स्वरोजगार के लिए प्राप्त कुल 132 ऋण आवेदन पत्रों में से समिति द्वारा 81 आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंकों को प्रेषित करने की संस्तुति की। औपचारिकता पूरी न होने पर 14 ऋण आवेदनों को निरस्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने और विशेष रूप से ग्रामीण एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए औद्योगिक नीति के अंतर्गत अधिक से अधिक उद्यमियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराएं। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत ने उद्योग केन्द्र के अंतर्गत संचालित योजनाओं में वित्तीय वर्ष में कुल लाभान्वितों के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला लीड बैंक प्रबंधक प्रवीण सिंह गर्बियाल, आर सेटी निदेशक केबी पुनेठा, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, एसडीएम एसके पांडेय आदि अधिकारी थे।