पिथौरागढ़। तहसील धारचूला – बंगापानी के अंतर्गत देवीबगड, भैरव बगड़ व मदकोट में आपदा प्रभावितों के विस्थापन कार्यों और मंदाकिनी नदी से सड़कों आदि को हो रहे नुकसान का मंगलवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और तमाम अधिकारियों को समस्याओं का हरसंभव तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर डीएम ने उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने क्षेत्र में हर समय एक जेसीबी मशीन तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी, धारचूला क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र हैं इसलिए जिस विभाग का जो कार्य है वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करें। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसे तत्काल संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें, ताकि समय रहते कार्यों को पूर्ण किया जा सके। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक बारिश के दौरान आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
इस दौरान ग्राम टांगा के आपदा प्रभावित परिवारों ने विस्थापन, विकासखंड मुनस्यारी के माइग्रेशन ग्राम रालम के किमताम के लोगों ने आपदाग्रस्त मार्गों की मरम्मत कार्य किए जाने, बंगापानी के ग्राम वल्ली में आवासीय घरों को खतरे से बचाने, ग्राम डोबरी मड़कोट में मंदाकिनी नदी के भू कटाव से 10 परिवारों पर मंडराए खतरे सहित अनेक समस्याएं ग्रामीणों ने रखीं। डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा में सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, और संबंधित उच्च अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें।
क्षेत्रीय विधायक धामी ने डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित देवी बगड़, भैरवबगड़ व मदकोट के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं की तरफ ध्यान खींचा। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता कर प्रभावितों के हालात से अवगत कराया। डीएम के साथ क्षेत्र के दौरे में एडीएम एसके बरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, एसडीएम धारचूला मनदीप सिंह, ईई धारचूला प्रमोद, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी योगेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों, बीआरओ के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
स्कूलों में रहा अवकाश, धूप खिली
पिथौरागढ़। जनपद के अधिकांश जगहों पर मंगलवार को अधिकतर समय धूप खिली रही। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मंगलवार को जिले भर में कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। वहीं भूस्खलन से न्यू सोबला – तिदांग बार्डर रोड के अलावा शाम तक 21 ग्रामीण सड़कें बंद रहीं, जबकि मुनस्यारी – जौलजीबी नेशनल हाईवे देवीबगड, मदकोट में भूस्खलन से संकरा होने के कारण बड़े वाहनों के लिए बंद रहा।