20वीं राज्य मास्टर्स चैम्पियनशिप(Championship)2023:अल्मोड़ा ने जीते तीन स्वर्ण सहित 6 पदक

20th State Masters Championship 2023: Almora won 6 medals including three gold हल्द्वानी, 20 फरवरी 2023— डीएसडी बैडमिंटन एकेडमी में 17,18 व 19 फरवरी 2023…

championship

20th State Masters Championship 2023: Almora won 6 medals including three gold

हल्द्वानी, 20 फरवरी 2023— डीएसडी बैडमिंटन एकेडमी में 17,18 व 19 फरवरी 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स चैम्पियनशिप(Championship) में अल्मोड़ा ने तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदक जीते।

प्रतियोगिता में 85 वर्ष वय से अधिक उम्र के प्रतिभागी खिलाड़ी कैलाश चन्द्र जोशी को विधायक सुमित हृद्येश ने सम्मानित भी किया।

Championship
20वीं राज्य मास्टर्स चैम्पियनशिप(Championship)2023:अल्मोड़ा ने जीते तीन स्वर्ण सहित 6 पदक

65 आयु वर्ग में हरीश अधिकारी व विजय भूयनी की जोड़ी ने स्वर्ण एवं हरीश अधिकारी ने 65 आयु वर्ग में अपनी जोड़ीदार उषा सूरी के मिलकर रजत पदक प्राप्त किया।


60+ आयु वर्ग में अतुल जोशी व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, 75+ आयु वर्षा में कर्नल वीकी अरोड़ा ने स्वर्ण जीता। प्रतियोगिता के 45+ आयुवर्ग में डीके जोशी व सुरेन्द्र भण्डारी की जोड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।


डॉ संतोष बिष्ट ने Championship में 45+ व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, पदक विजेताओं के साथ-साथ अरविंद जोशी, नंदन रावत, जितेन्द्र अधिकारी, योगेश उपाध्याय नंदन बिष्ट, संजय नज्जौनव डा. अखिलेश ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

अल्मोड़ा: नया पंचायत एक्ट(Panchayat Act) जनप्रतिनिधियों पर पड़ रहा है भारी, दो से अधिक बच्चे होने पर 6 ने गवांई सीट

प्रतियोगिता में मुख्य रैफरी की भूमिका डीबीए अध्यक्ष अल्मोडा प्रशांत जोशी ने निभाई। प्रतियोगिता में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी के रुप में 85+ कैलाश चन्द्र जोशी को प्रतिभाग करने पर विधायक सुमित हृदयेश द्वारा सम्मानित किया गया,

प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बी.एस. मनकोरी, राम अवतार, डी० के० सेन, गोकुल मेहता राकेश जायसवाल, अरुण बग्याल, प्रतीक मेहरा सादि ने बधाई दी हैं।