2000 Rupee Note News – भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने दो हजार रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। अब सबके मन में यह सवाल कौंध रहा है कि 2 हजार के नोट किस तरह से बदले जाएंगे। रिजर्व बैंक ने इसके बारे में जानकारी दी है कि एक बार में 10 नोट से ज्यादा नही बदले जा सकते। यानि कि एक बार में 20 हजार रूपये की कीमत के से ज्यादा के नोट नही बदले जा सकेंगे।
2000 Rupee Note News– 23 मई से बदले जाएंगे बैंकों में 2 हजार के नोट
2000 Rupee Note News– 2 हजार के नोट के बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। खाताधारक दो हजार रुपये के नोट को अपने बैक खाते में जमा कर सकते या फिर किसी अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ इसे बदल सकते है। लेकिन यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि एक बार में अधिकतम 2 हजार के 10 नोट यानि 20 हजार मूल्य के नोट ही जमा कर सकते है या फिर इसे किसी अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदल सकते है। नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 30 सितंबर 2023 तक चलेगी।
बताते चले कि आज रिजर्व बैंक ने सभी बैंको से 2000 रूपये के नोट को खाताधारकों को नही देने की सलाह दी है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि तय सीमा तक 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध रहेंगे।
2000 Rupee Note News– बताया जा रहा है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया। आरबीआई ने 2000 रूपये के नोट के बारे में कहा है कि 2000 रूपये के नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।बैक में 30 सितंबर 2023 तक 2000 रूपये के नोट बदले जा सकेंगे।
2000 Rupee Note News– नोटबंदी के बाद 2016 में जारी किए गए थे 2000 के नोट
नोटबंदी के बाद 2000 रूपये के नोट जारी किए गए थे। आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत 2000 रूपये के नोट जारी किए गए थे। नोटबंदी के समय 500 और 1000 रुपये के जो नोट चलन से बाहर होने के बाद यह नोट जारी किए गए थे।
23 मई से बदले जा सकेंगे 2000 रूपये के नोट
2000 रूपये के नोट 23 मई से बैंक खाते में में जमा करके या फिर किसी अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदले जा सकेंगे। नोट बदलने की यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी।30 सितंबर के बाद 2000 रूपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।