डुबकिया में 20 साधक सीख रहे हैं योग की बारिकियां

20 practitioners are learning yoga in Dubkia

photo-uttranews

अल्मोड़ा। पजंजलि योग पीठ की ओर से कृष्ण दास जूनियर हाईस्कूल डुबकिया में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस योग शिविर में सुबह शाम 20 साधक नियमित योग की बारीकियां सीख रहे हैं। योगशिविर सुबह ओर शाम 6से सात बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।योग प्रशिक्षक खष्टी बसेड़ा ने बताया कि शिविर में सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम सहित 12 प्रकार की योग विधाएं सिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में नगर व जनपद के अन्य हिस्सों में भी यो​ग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिकाधिक लोगों को योग करो निरोग रहो फिट ​इंडिया अभियान का लाभ मिल सके। सभी ने विद्यालयों में प्रतिदिन एक वादन योग का रखे जाने की जरूरत भी जताई।