Almora – वायरल वीडियो, एक गज की दूरी और सांसत में पड़ गयी 20 यात्रियों की जान

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बस दिखाई दे रही हैं,जो कि किसी तरह से नीचे…

20-passengers-and-a-distance-of-one-yard-and-breath-1-

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बस दिखाई दे रही हैं,जो कि किसी तरह से नीचे खाई में गिरने से बची हुई है।
यह वायरल वीडियो अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट का बताया जा रहा हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बस किसी तरह से नीचे जाने से बच गयी है। वीडियो में बस में बैठे यात्री बस के दूसरी तरफ से खि​ड़कियों से कूद मारकर बाहर निकलते दिख रहे हैं।


यह वीडियो बीते रविवार का बताया जा रहा है और तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि यह केएमओयू की यह बस अल्मोड़ा से रामनगर जा रही थी। भतरोंजखान से आगे पनुवाद्योखन के पास बस के आगे एक वाहन आ गया और चालक ने सामने से आ रहे वाहन को पास देने के लिये बस को थोड़ा किनारे लगे गया लेकिन सड़क संकरी होने के कारण बस नीचे की तरफ को जाने लगी, बस के नीचे की ओर सरकने पर बस में बैठे सभी यात्रियों के होश फाख्ता हो गये।

किसी तरह से चालक ने बस पर कंट्रोल किया और सड़क के लगभग किनारे पर जाकर बस अटककर रूक गयी, हालांकि बस का एक हिस्सा बाहर की तरफ हो गया। इसके बाद यात्री बस के दूसरी तरफ खिड़की से कूद मारकर बाहर ​निकले । यह वीडियो सोशल ​मीडिया में खूब शेयर हो रहा हैं।