अल्मोड़ा में शनिवार को कोरोना (corona) के 20 नये मामले, संख्या पहुंची 1477

अल्मोड़ा। शनिवार को अल्मोड़ा जनपद में 20 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1477 पहुंच गया…

अल्मोड़ा शनिवार को अल्मोड़ा जनपद में 20 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1477 पहुंच गया है।

यह भी पढ़े…

न्यूजीलैंड में फिर से किया गया लाकडाउन, कोरोना (corona) का नया रूप मिला

20 कोरोना संक्रमितों में से 5 सल्ट ब्लॉक, 7 धौलादेवी ब्लॉक, 3 स्याल्दे ब्लॉक, 2 ताड़ीखेत ब्लॉक और 3 अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से है जो कि रानीधारा, जोशी खोला आदि स्थानों से हैं।

जिले में अभी तक कोरोना संक्रमितो की कुल 1477 पहुंच गई है। जिसमें से 1133 स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में कारोना के एक्टिव केसों की संख्या 340 है। संक्रमण के कारण जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

देश, दुनिया और उत्तराखण्ड की खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें