2-year-old traumatic death due to vehicle accident
नैनीताल, 19 जून 2020
नैनीताल से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है. वाहन के चपेट में आने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत (death) हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल नगर से लगे थापला गांव निवासी ग्राम प्रधान नीमा नेगी पत्नी दीपक का 2 साल का बेटा शुक्रवार सुबह आंगन में खड़े वाहन के पास खेल रहा था.
ग्राम प्रधान के भतीजे ईश्वर नेगी द्वारा अनजाने में वाहन बैक किया तो बच्चा वाहन की चपेट में आ गया. बच्चा वाहन के पीछे वाले टायर के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया. परिजन आनन—फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत (death) घोषित कर दिया.
माता—पिता की इकलौती संतान की मौत (death) के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन है. माता—पिता बच्चे की पुकारते हुए रो—बिलख रहे है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा की कार्यवाही कर रही है.
ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करें लिंक नीचे दिया गया है
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw