Uttarakhand Breaking : स्मैक तस्करी करते हुए 2 सगी बहने गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

देहरादून, 24 नवंबर 2021 ISBT से किया गिरफ्तार  Uttarakhand में नशीले पदार्थो की तस्करी का धंधा रूकने का नाम नही ले रहा है। दून पुलिस…

Two women smack smugglers arrested in uttarakhand

देहरादून, 24 नवंबर 2021

ISBT से किया गिरफ्तार 

Uttarakhand में नशीले पदार्थो की तस्करी का धंधा रूकने का नाम नही ले रहा है। दून पुलिस ने स्मैक और नशीली गोलियो के साथ दो सगी बहनो को गिरफ्तार किया हैं।कोतवाली पटेलनगर पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कुरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही 2 सगी बहिनो को गिरफ्तार किया है। दोनो बहनों के कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस व 320 नशीली गोलिया (Alprozalam) बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया हैं।

Uttarakhand breaking – लापता नाबालिग रामनगर से हुई बरामद,युवक गिरफ्तार

 उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। इसके बाद मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर टीम को रवाना किया गया।

uttarakhand breaking – जंगल में फंदे से लटका मिला लापता युवती का शव, परिजनों ने पड़ोस के युवक पर लगाये आरोप

पुलिस टीम ने विगत दिवस यानि 23 दिसंबर की रात्रि में दो महिला तस्कर स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0 6 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून और कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

Uttarakhand- बुधवार को प्रस्तावित गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश में हुआ परिवर्तन

इतना माल हुआ बरामद 

दोनो के कब्जे से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK07 BU-1897को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहने है, उनका रिस्पना के पास कुरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनयता चौहान, कांस्टेबल संजय कुमार और सूर्यप्रकाश शामिल रहे।