पिथौरागढ़ में कोरोना(corona) से 2 और लोगों की मौत, 14 नये केस सामने आए

2 more deaths due to corona in Pithoragarh, 14 new cases reported पिथौरागढ़ सहयोगी, 24 नवंबर 2020जिले में कोरोना महामारी से 2 और लोगों की…

corona

2 more deaths due to corona in Pithoragarh, 14 new cases reported

पिथौरागढ़ सहयोगी, 24 नवंबर 2020
जिले में कोरोना
महामारी से 2 और लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है। दोनों ही बुजुर्ग थे।

जनपद में 14 और पाज़िटिव केस सामने आए हैं। इनमें 7 मामले आरटी—पीसीआर में तथा 7 केस एंटीजन टेस्ट में पाज़िटिव मिले। सीएमओ डा. एचसी पंत ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं (CM Announcements): 143 में से 42 पूरी

मंगलवार को करीब 80 वर्षीय एक पुरुष और 65 साल से अधिक उम्र की महिला की कोविड-19 (corona) से मौत हो गई। दोनों जिला अस्पताल में भर्ती थे।

अल्मोड़ा में एक और कोरोना पाँजीटिव, प्रभावित की कांट्रेक्ट हिस्ट्री की हो रही है जांच

आरटीपीसीआर टेस्ट में पाज़िटिव पाए गए सभी 7 लोग डीडीहाट और धारचूला क्षेत्र के हैं, जबकि एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले 7 लोग जिला मुख्यालय से संबंधित हैं। जिले में कोविड-19 (corona) से अब तक 22 लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत जिले से बाहर उपचार के दौरान हुई।

दर्दनाक हादसा (Road accident): बोलेरो व निजी बस की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें