बड़ी खबर- पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तार, अब तक 21 आरोपी मिले

हरिद्वार। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में…

UKPSC

हरिद्वार। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 21 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

हरिद्वार पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार, निवासी मजबता थाना बुग्गावाला हरिद्वारऔर देवी सिंह निवासी सहारनपुर को एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के करीबी रिश्तेदार पहले से जेल में बंद हैं। पुलिस अभी जांच कर रही है और जल्द ही अन्य खुलासे हो सकते हैं।