अल्मोड़ा ब्रेकिंग — आपदा कार्यालय के दो कर्मचारी और एक मजदूर की corona रिपोर्ट आई पॉजिटिव

2-disaster-office-workers-one-laborer-corona-positive अल्मोड़ा। रविवार को अल्मोड़ा जिले में तीन लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। इनमें से दो आपदा कार्यालय में कार्यरत है और हाई…

Corona

2-disaster-office-workers-one-laborer-corona-positive

अल्मोड़ा। रविवार को अल्मोड़ा जिले में तीन लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। इनमें से दो आपदा कार्यालय में कार्यरत है और हाई रिस्क कांटेक्ट के कारण संस्थागत क्वांरटीन रखे गये थे।

तीनों सैंपल निजी लैब की जांच में पाये गये corona पॉजिटिव


वही बरेली से अल्मोड़ा आये एक मजूदर की कोरोना (corona)
रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव आये तीनों लोगों ने प्राइवेट लैब में अपनी जांच करवाई थी। इस तरह से अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 380 पहुंच गयी है। इनमें से 330 स्वस्थ हो चुके है जबकि 47 एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वह एक मरीज को माइग्रेट किया गया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/v