uttarakhand की अस्थायी राजधानी देहरादून में नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून जनपद के उप महा निरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।
गठित टीमों द्वारा तस्करों के ठिकानों पर दबिश की गई और अवैध स्मैक/गांजा/चरस बिक्री वाले स्थान पर दबिश दी गयी।
Uttarakhand- इस तारीख को मिलेगा 10th और 12th के छात्रों को free tablet का पैसा, यहां आयोजित होगा कार्यक्रम
अभियान के अनुपालन में गठित टीम ने आज द्वारा 20 दिसंबर को चेकिंग के दौरान एक महिला व एक पुरुष को डिग्री कॉलेज हरिद्वार रोड के पास रोक कर चेक किया तो उनके पास से कुल 10 किलो 310 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
uttarakhand में fees को लेकर अब नही चलेगी private school की मनमानी, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने किया जाएगा।
गांजे के साथ पकड़ी गयी महिला रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर हाल निवासी निवासी गली नंबर 6 नंदू फार्म ऋषिकेश देहरादून स्थाई पता- मकान नंबर 132 कुम्हारवाड़ा आदर्श नगर ऋषिकेश देहरादून बताया जा रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ राजू निवासी बाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश देहरादून का रहने वाला है।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया गया कि गांजा यह लोग बिहार से खरीद कर लाते हैं और इसे ऋषिकेश क्षेत्र में लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते हैं जिससे इन्हे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। गिरफ्तार महिला रवीना भटनागर से कुल 5 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा तथा अभिषेक से कुल 5 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।