Corona Update- पिछले 24 घंटे में 2.68 लाख नए केस,402 ने तोड़ा दम

देश में कोरोना का कोहराम जारी है पिछले 24 घंटे में Covid-19 के नए केस में 16.66 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 2.68 लाख नए…

2.68 lakh new cases, 402 break in last 24 hours

देश में कोरोना का कोहराम जारी है पिछले 24 घंटे में Covid-19 के नए केस में 16.66 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 2.68 लाख नए केस दर्ज किये गये। वही पिछले 24 घंटे में 402 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।देशभर में कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है। वही भारत में कोरोना के कुल मामलो की संख्या 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 पहुंच गयी हैं।

Almora: भाजपा से इस्तीफा देने वाले मनीष नेगी ने ली यूकेडी की सदस्यता

बीते 24 घंटों में देशभर 1 लाख 22 हजार 684 मरीजो ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी,वही अभी तक के आकंड़ो के मुताबिक भारत में कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Almora corona update- आज मिले 147 नये कोरोना संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश भर 2 लाख 68 हजार,833 नए कोविड—19 केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 पहुंच गयी है।


पूरे देश भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। जहां पिछले 24 घंटे में हरियाणा में कोरोना के 8,841 नए मामले सामने आये वही हिमाचल प्रदेश में 1,975,बिहार में 6541 नए केस सामने आये है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,383 नए मामले सामने आये हैं।