चितांजनक- पिछले 24 घंटे में आए 2.47 लाख नए कोरोना केस, महज 16 दिन में ही 39 गुना हो गये रोजाना के कोविड मामले

कोरोना वायरस संक्रमण का दिन प्रतिदिन बढ़त आकंड़ा अब डराने लगा है। पिछले 24 घंट में 2.47 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए है।…

Corona

कोरोना वायरस संक्रमण का दिन प्रतिदिन बढ़त आकंड़ा अब डराने लगा है। पिछले 24 घंट में 2.47 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए है। वही डेली कोरोना केस की बात करे तो 16 दिन में यह लगभग 39 गुना हो गये है। पिछले 24 घंटों में 380 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।इसी अवधि में 84,825 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात भी दी हैं। भारत में कुल 3,47,15,361 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वही भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 11,17,531 पहुंच गयी हैं।

Almora- यहां महिला डाक्टर, 3 स्वास्थ्य कर्मी सहित 7 लोग हुए कोरोना संक्रमित

पिछले दिन 1.94 लाख नए कोरोना केस सामने आये थे, जबकि उससे पहले दिन 1.79 लाख नए केस थे।अगर आकंड़ो की बात करे तो 24 घंटों में ही कोरोना के नए केस में 27 प्रतिशत की ​वृद्वि हुई हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए।

Government Jobs- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती, करें निशुल्क आवेदन


कोरोना के नए केस इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि ​महज 16 दिन में रोजाना के केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए। पिछले माह की 28 दिसंबर को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,358 नए मामले सामने आए थे तो वही अब यह आकंड़ा 2.47 लाख से ज्यादा पहुंच गया हैं।