Almora: पहले दिन 4950 किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन

अल्मोड़ा, 03 जनवरी 2022- अल्मोड़ा में 15 प्लस आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत अच्छी रही।15 से अधिक उम्र के किशोर वेक्सीनेशन में…

12951 children will be given corona vaccine in 88 centers in Bageshwar

अल्मोड़ा, 03 जनवरी 2022-

अल्मोड़ा में 15 प्लस आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत अच्छी रही।15 से अधिक उम्र के किशोर वेक्सीनेशन में लक्ष्य से 81.54 प्रतिशत किशोरों का पहले ही दिन वेक्सीनेशन किया गया। प्रशासन ने 6071 लोगों के वेक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था जिसमें से 4950 का वेक्सीनेशन किया गया।


सबसे अच्छा प्रदर्शन चौखुटिया में रहा यहां लक्ष्य से अधिक 110 प्रतिशत किशोर वैक्सीन लगाने केन्द्रों में पहुंचे। ताड़ीखेत में 62 प्रतिशत ने वेक्सीन लगाई।


जिले के हर ब्लाक की जानकारी के लिए यहां देखें लिस्ट

1st day 4950 teenagers vaccinated in Almora