देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आज 19वीं गिरफ्तारी की है। पुलिस ने उत्तरकाशी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर अपनी पत्नी को नकल करवाने का आरोप है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र निवासी आरोपी अंकित रमोला, जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का बेहद करीबी है। उसने अपनी पत्नी को इस परीक्षा में शामिल कराया था हालांकि वह परीक्षा में पास नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार हाकम सिंह ने अंकित रमोला को देहरादून सेंटर की जिम्मेदारी भी दी थी।